बिहार के सुपौल में दबंगों ने प्रेमी-प्रेमिका को बांधकर जानवरों की तरह पीटा. यह मामला जदिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पिटाई का वीडियो सोशल साइट पर वायरल हो रहा है.वीडियो में महिला और उसके प्रेमी को खूंटे से बांधकर पीटा जा रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस सजग हुई और महिला से पूछताछ की. लेकिन बताया जाता है कि महिला ने कुछ भी बताने से इनकार किया.
वायरल हो रहे वीडियो से पता चलता है कि महिला ने अपने प्रेमी प्रमोद मंडल को मिलने के लिए बुलाया था. ग्रामीणों ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद दबंग ने महिला व उसके प्रेमी को खूंटे से बांधकर उनकी बेरहमी से लाठी से पिटाई कर दी.
महिला के अनुसार, दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. गांव के कुछ दबंगों ने दोनों को अलग-अलग खूंटे से बांध दिया और जमकर पिटाई की है. वीडियो में दबंग महिला को बेरहमी से पीट रहा है और महिला रहम की भीख मांगती दिख रही है. इन्हें बचाने के लिए कोई सामने भी नहीं आ रहा है.
इस संबंध में जदिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल होने पर उन्होंने महिला के पास जाकर पूछताछ की है. महिला कुछ बता नहीं रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही मामले में वे ठोस कार्रवाई करेंगे. बहरहाल, वीडियो के वायरल होने के बाद ग्रामीणों के बीच पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.