जुए के कर्ज से लदे एक शख्स ने सरकारी मुआवजे की राशि के खातिर अपने पिता की ही कथित तौर पर हत्य कर दी. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कर्ज में डूबे एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर दी ताकि वह अपनी जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ सरकार से मिलने वाली भारी भरकम मुआवजा राशि हड़प सके.
खरगोन जिला के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. यह घटना राजधानी भोपाल से 328 किलोमीटर दूर की है.
सनावद पुलिस थाने के के अधिकारी ने कहा कि सगड़ियाओं गांव के निवासी 55 वर्षीय साहेब सिंह 26 दिसंबर की सुबह अपने खेत के पास एक झोपड़ी में मृत मिला था.
उसके बेटे शिवपाल सिंह ने इस घटना की सूचना पुलसि को दी और दावा किया कि तीन अज्ञात लोगों ने उसके पिता की हत्या कर दी. उसने कहा कि उसे कुछ पत्थर की आवाजें भी सुनाई दी, जब वह वहां से कुछ दूरी पर काम कर रहा था. जब शिवपाल झोपड़ी केपास आया तो उसने पाया कि उसका पिता मरा है और हत्यारे भाग रहे हैं.
सनावद पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र सोनी ने कहा कि आरोपी के बयान शुरू से ही अविश्वसनीय थे. अपराध का सीन रिक्रियेट किय गया था. बाद में पूछताछ के बाद उसने कुबूल किया कि उसने ही अपने पिता की हत्या की है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने 60,000 रुपये से अधिक का जुआ खेला था और वह पैसे नहीं चुका पाया था. शिवपाल सिंह अपने पिता से परेशान थे क्योंकि पिता ने उसे कर्ज चुकाने के लिए पैसे नहीं दिए थे.
प्रभारी सोनी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि साहेब सिंह की जमीन को गांव के पास राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए सरकार ने अधिग्रहित किया था और उसे मुआवजे के रूप में 70 लाख रुपये से अधिक मिलने वाले थे. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.