HomeNationalजासूसी से बचने के लिए भारतीय नौसेना का फैसला, फेसबुक-स्मार्टफोन पर लगाई...

जासूसी से बचने के लिए भारतीय नौसेना का फैसला, फेसबुक-स्मार्टफोन पर लगाई रोक

हाल में संवेदनशील सूचनाएं लीक करने के आरोप के चलते पाकिस्तान से जुड़े एक रैकेट में नेवी के सात जवानों की गिरफ्तारी के बाद भारतीय नौसेना की तरफ से आदेश जारी कर शिप और नेवी बेसों पर स्मार्टफोन और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर रोक लगा दी गई है.

एक सीनियर इंडियन नेवी ऑफिसर ने कहा- “नेवी के बेसों और शिप पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, और अन्य मैसेंजर समेत सभी तरह के सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म्स की इजाजत नहीं होगी.” ऑफिसर ने बताया कि शिप और नेवी बेस पर अब स्मार्टफोन की इजाजत नहीं होगी.

गौरतलब है कि 20 दिसंबर को इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पाकिस्तान से जुड़े एक जासूसी रैकेट का पर्दाफाश किया था और इस सिलसिले में भारतीय नौसेना के सात कर्मी और एक हवाला संचालक को गिरफ्तार किया.

नेवी ऑफिसर्स की ये गिरफ्तारी मुंबई, करवार और विशाखापट्टनम से पनडुब्बी और नौसेना के जहाजों को मूवमेंट की संवेदनशील जानकारियों पाकिस्तानी एजेंट को लीक ररने को लेकर की गई थी. पाकिस्तान की तरफ से चलाए जा रहे इस जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करनेवाली इंटेलीजेंस एजेंसियों ने कहा- इसमें तीन विशाखापट्टनम, दो करवार और दो मुंबई के नेवी जवान शामिल थे.

ट्रेंडिंग न्यूज़