HomeCrimeट्रेन से लटककर स्टंट कर रहे 20 साल के युवक की मौत

ट्रेन से लटककर स्टंट कर रहे 20 साल के युवक की मौत

महाराष्ट्र में एक लोकल ट्रेन के बाहर लटककर स्टंट करने के दौरान पोल से टकराकर 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई, जिसका वीडियो रेल मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट किया.

रेल मंत्रालय ने कहा, ट्रेन में स्टंट ना करें ये गैरकानूनी है एवं जानलेवा भी सिद्ध हो सकता है. मुंबई में 26 दिसंबर को दिलशान नाम का युवक ट्रेन के बाहर लटक कर स्टंट करते हुए अपनी जान गंवा चुका है. अपनी सुरक्षा की अवहेलना करके ट्रेन के बाहर लटकना, चलती ट्रेन में चढ़ना, हादसे का बुलावा हो सकता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़