HomeSportsयशस्वी जायसवाल के दम पर भारतीय U19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को...

यशस्वी जायसवाल के दम पर भारतीय U19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया, जीती युवा वनडे सीरीज

यशस्वी जायसवाल के चार विकेट और नाबाद 89 रन की मदद से भारत की अंडर 19 टीम ने दूसरे युवा वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर सीरीज जीत ली है. भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीकी टीम क 202 गेंदें शेष रहते दूसरे वनडे मुकाबले में आठ विकेट से पराजित कर दिया. यशस्वी जायसवाल की 13 रन पर चार विकेट की जबरदस्त गेंदबाजी के बाद नाबाद 89 रन की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली.

भारतीय युवा टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया, जिसके बल्लेबाज निर्धारित 50 ओवरों तक टिक ही नहीं सके और पूरी टीम 29.5 ओवर में 119 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें ओपनिंग क्रम के एंड्रू लुई ने 24 और जोनाथन बर्ड ने 25 रन की बड़ी पारियां खेलीं.

भारत की ओर से यशस्वी ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 13 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके. आकाश सिंह, अथर्व अनकोलेकर और रवि बिश्नोई ने दो दो विकेट निकाले.

दक्षिण अफ्रीका के लिए जोनाथन बर्ड ने सर्वाधिक 25 रन बनाए. उसके छह बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके. जीत के लिए 120 रन के लक्ष्य के जवाब में जायसवाल ने 56 गेंद की अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए. राजस्थान रॉयल्स ने इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल नीलामी 2020 के दौरान 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा है.

ट्रेंडिंग न्यूज़