HomeCrimeलखीसराय में पुलिस मुखबिरी के आरोप में अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने...

लखीसराय में पुलिस मुखबिरी के आरोप में अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने दो लोगों को गोलियों से भूना

बिहार के लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर पर्चा फेंक कर मुखबिरी करनेवालों को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी है. 

पहली घटना भलुई पंचायत की बासकुंड कोड़ासी में एक सामाजिक कार्यकर्ता मोगल कोड़ा को शनिवार की देर रात घर से निकाल गोलियों से भून डाला. वहीं दूसरी ओर कुंदर पंचायत के गोबरदाहा कोड़ासी अपनी ससुराल में रह रहे संजय कोड़ा की भी गोली मारकर कर हत्या कर दी गयी. दोनों लोगों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गयी है.

ट्रेंडिंग न्यूज़