बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, यशराज बैनर तले बनने वाली बड़े बजट की फिल्म में काम करते नजर आयेंगे. अक्षय कुमार ने हाल ही में यशराज प्रोडक्शन की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ की शूटिंग शुरू की है. कहा जा रहा है कि अक्षय ने यशराज के साथ एक और फिल्म साइन कर ली है.
बताया जा रहा है कि यह बड़े बजट की एक्शन मूवी होगी. इसको राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल निर्देशित करेंगे. इसी के साथ ही वे अपने निर्देशन करियर की शुरूआत भी करेंगे.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2020 के मध्य तक शुरू हो सकती है. अक्षय को फिल्म की बेसिक थीम पसंद आई है. वह इस फिल्म को जल्द शुरू करने के लिए उत्साहित है. शिव रवैल करीब छह वर्षों से यशराज के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने बतौर निर्देशक अपने कौशल को और निखारा है. ‘धूम 3’, ‘फैन’ और ‘बेफिक्रे’ जैसी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है.