HomeCrimeओडिशा में स्टोरी करने गई महिला पत्रकार को कमरे में बंद कर...

ओडिशा में स्टोरी करने गई महिला पत्रकार को कमरे में बंद कर धमकाया, कैमरा भी तोड़ा

ओडिशा के एक मॉल में स्टोरी करने गई महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. पत्रकार स्वाति जैना ने आरोप लगया है कि जिस वक्त वे भुवनेश्वर को बोमिखल में अवैध पार्किंग फीस वसूली की स्टोरी करने गई थी, शापिंग मॉल के कर्मचारियों ने उन पर  और उनके साथ गए कैमरामैन हमला कर दिया. साथ ही, उन लोगों ने कैमरा भी तोड़ दिया.

स्वाति ने कहा- “उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी और कमरे में बंद कर दिया. उन लोगों ने गालियां दीं. मैं चाहती हूं कि मॉल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. मैंने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज करायी है.”

उधर, इस मामले पर भुवनेश्वर स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय का कहना है, “मीडिया टीम के ऊपर हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. शहीद नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखी गई है. हम सभी विजुअल्स को सुरक्षित रख रहे हैं और कानून हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

ट्रेंडिंग न्यूज़