HomeCrimeबिहार के वैशाली में कांग्रेस नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या

बिहार के वैशाली में कांग्रेस नेता राकेश यादव की गोली मारकर हत्या

बिहार के वैशाली जिले में बाइक सवार अपराधियों ने कांग्रेस नेता राकेश कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. शनिवार की अहले सुबह शहर के सिनेमा रोड में अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

अभी तक जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार रोजाना की तरह राकेश कुमार आज भी जिम करने पहुंचे थे. जिम के पास रुकते ही बाइक सवार अपराधियों ने राकेश कुमार को गोली मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

बता दें कि वैशाली में तेजी से बढ़ रहे अपराध को लेकर, हमेशा अपराध और अपराधियों के खिलाफ सोशल साइट पर राकेश यादव आवाज बुलंद करते थे.

ट्रेंडिंग न्यूज़