Rashtriya Swayamsevak Sangh रांची स्थित सिकिदरी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चल रहे रांची जिला प्राथमिक शिक्षा वर्ग में गुरुवार की रात अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम से हमला किया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. पेट्रोल बम से लगाए गए प्राथमिक वर्ग के बैनर को जलाने का प्रयास किया गया. हमले के बाद पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैैं. पुलिस ने स्वयंसेवकों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है. सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद मामले की निगरानी कर रहे हैं. पुलिस ने पेट्रोल बम को जब्त कर लिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. इस मामले में सिकिदिरी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मोतीराज देवी बीएड कॉलेज में चल रहा है प्रशिक्षण
ओरमांझी प्रखंड के सांडी गांव स्थित मोतीराज देवी बीएड कॉलेज में 23 से 31 दिसंबर तक नौ दिवसीय आरएसएस का प्राथमिक शिक्षक वर्ग प्रशिक्षण चल रहा है. इसमें रांची जिला के विभिन्न प्रखंडों से 138 स्वयंसेवक प्रशिक्षण ले रहे हैं. सभी स्वयंसेवक बीएड कॉलेज में ठहरे हैं.
स्वयंसेवक दिन में कॉलेज की बगल की जमीन में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं. इसी बीच कुछ लोगों ने दो दिन पूर्व सिकिदिरी थाना को सूचना दी कि बाहर से आए बड़ी संख्या में युवक लाठी-डंडे से लैस होकर उत्तेजक नारा लगाकर माहौल को बिगाडऩे का प्रयास कर रहे हैं.
पुलिस ने छानबीन की तो पाया कि आरएसएस का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है. जिस जमीन में आरएसएस का वर्ग चल रहा है, इस जमीन के मालिक ने सिकिदिरी थाने को सूचना दी कि इनकी मर्जी से ही उक्त भूखंड में प्रशिक्षण चल रहा है. इधर, गुरुवार शाम में पांच युवक अपने हाथों में पेट्रेाल बम लेकर आए और व कॉलेज के मेन गेट में लगे आरएसस के बैनर को जलाने का प्रयास किया.