HomeNationalसुशासन में दक्षिण का दबदबा, उत्तर से टॉप -10 में सिर्फ हरियाण,बिहार...

सुशासन में दक्षिण का दबदबा, उत्तर से टॉप -10 में सिर्फ हरियाण,बिहार 15वें, जाने यहां शीर्ष पर कौन सा राज्य है

सुशासन के मामले में दक्षिण भारतीय राज्यों ने बाजी मारी है. तमिलनाडु शीर्ष स्थान पर है और महाराष्ट्र दूसरे व कर्नाटक तीसरे पायदान पर हैं. सुशासन सूचकांक में उत्तर भारत से टॉप 10 में सिर्फ हरियाणा जगह बना पाया, इसके बाद यूपी का 17वां स्थान रहा. सूचकांक के लिए राज्यों व केंद्र शासित राज्यों को तीन श्रेणियों-बड़े राज्य, पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्य और केंद्र शासित राज्यों में बांटा गया.

शीर्ष 18 में ये राज्य  

पहले तीन स्थान छोड़कर सूचकांक में छत्तीसगढ़ चौथे, आंध्र प्रदेश पांचवे, गुजरात छठे, केरल आठवें, और मध्य प्रदेश नौवें और पश्चिम बंगाल 10वें स्थान पर रहा. इनके अलावा, तेलंगाना 11वें, राजस्थान 12वें, पंजाब 13वें, ओडिशा 14वें, बिहार 15वें, गोवा 16वें, यूपी 17वें और झारखंड 18वें स्थान पर रहा.

पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्य – हिमाचल शीर्ष, उत्तराखंड दूसरे स्थान पर

पूर्वोत्तर एवं पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में देवभूमि हिमाचल प्रदेश का पहला और उत्तराखंड का दूसरा स्थान रहा. हाल ही में केंद्र शासित राज्य बना जम्मू कश्मीर को सातवां स्थान मिला. उत्तराखंड के बाद त्रिपुरा, मिजोरम, सिक्किम और असम रहे. वहीं मणिपुर आठवें, मेघालय नौवें, नगालैंड दसवें और अरुणाचल प्रदेश 11वें स्थान पर रहे.

यूटी में पुड्डूचेरी को पहला, दिल्ली तीसरे स्थान पर

सूचकांक में केंद्र शासित राज्यों की श्रेणी में पुड्डुचेरी को पहला और चंडीगढ़ को दूसरा स्थान मिला. राजधानी दिल्ली तीसरे स्थान पर रही. इनके बाद दमन और दीव-अंडमान निकोबार, दादरा और नगर हवेल और लक्षद्वीप रहे.

ट्रेंडिंग न्यूज़