HomeNationalशीतलहर से कांपा उत्तर भारत, अभी और गिरेगा पारा, जाने अगले दो...

शीतलहर से कांपा उत्तर भारत, अभी और गिरेगा पारा, जाने अगले दो दिनों का अपडेट

नई दिल्ली: उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप कम होता नजर नहीं आ रहा. इसका असर पहाड़ों से लेकर दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में भी दिखाई दे रहा है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान घने कोहरे के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसी जगहों पर बारिश होने की संभावना है. इसकी वजह से न्यूनतम पारे में गिरावट आएगी, जिसकी वजह से ठिठुरन और बढ़ेगी.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसान अगले पांच दिनों तक असम और मेघालय में सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा. इसके अलावा अगले दो दिनों तक बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में भी घना कोहरा बना रहेगा. वहीं, 25 से 26 दिसंबर के दौरान पूर्व और उससे सटे मध्य भारत में बारिश के साथ ओलों की संभावना जताई गई है.

कश्मीर में गुजरी सबसे ठंडी रात

कश्मीर में पहले से ही जमाव बिंदु से नीचे चल रहे न्यूनतम तापमान के साथ मंगलवार की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, श्री अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम का न्यूनतम तापमान माइनस 10.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. वहीं, डल झील सहित वादी के ज्यादातर जलस्त्रोत आंशिक तौर पर जमे हुए हैं. उधर, -16.7 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ लेह सबसे ठंडा रहा.

हिमाचल में जमा देने वाली ठंड

हिमाचल में तीन दिन से धूप के बावजूद शीतलहर तेज हो गई है. प्रदेश के छह स्थानों केलंग, कल्पा, मनाली, कुफरी, सुंदरनगर व सोलन में तापमान जमाव ¨बदु से नीचे है। ऐसे में लोग बर्फ पिघला कर पानी पीने के लिए मजबूर हैं। प्रदेश में लगातार हुई बर्फबारी के चलते 37 सड़कें बंद हैं।

ट्रेंडिंग न्यूज़