HomeSportsइंग्लैंड की 'द क्रिकेटर' मैगजीन ने विराट कोहली को चुना दशक का...

इंग्लैंड की ‘द क्रिकेटर’ मैगजीन ने विराट कोहली को चुना दशक का बेस्ट क्रिकेटर, टॉप-10 में एम एस धोनी का नाम नहीं

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड की मशहूर क्रिकेट मैगजीन ‘द क्रिकेटर’ ने उन्हें दशक का बेस्ट क्रिकेटर करार दिया है. ‘द क्रिकेटर’ में दशक के बेस्ट-10 क्रिकेटरों में हालांकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी या रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है. टॉप-10 में इकलौते भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ही हैं.

इस मैगजीन ने पिछले 10 सालों में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले 50 क्रिकेटरों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें मेंस और विमेंस दोनों क्रिकेटर शामिल हैं. भारत से कोहली के अलावा इस लिस्ट में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (14वें), वनडे में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा (15वें), विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (35वें), ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा (36वें) और महिला टीम की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (40) शामिल हैं. ‘द क्रिकेटर’ ने कोहली के बारे में लिखा है, ‘दशक के बेस्ट खिलाड़ी के लिए भारतीय कप्तान सर्वसम्मत चयन रहे. विराट कोहली ने इस दशक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी अन्य खिलाड़ी की तुलना में सबसे ज्यादा 20,960 रन बनाए.’ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला दूसरे नंबर पर हैं लेकिन उन्होंने कोहली से लगभग 5000 रन कम बनाए हैं.

सचिन ने इसी दशक में इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

सचिन तेंदुलकर ने इसी दशक में 100 शतकों का इतिहास रचा और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. इसमें लिखा गया है, ‘तेंदुलकर ने 2013 में जब 100 शतकों के रिकॉर्ड के साथ संन्यास लिया तो कहा जाने लगा कि कोई उनकी बराबरी नहीं कर पाएगा लेकिन अब कोहली 70 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज रिकी पोंटिंग से केवल एक शतक पीछे हैं.

जानिए टॉप-10 क्रिकेटरों में किसका-किसका नाम शामिल है

कोहली ने अपनी 70 सेंचुरी में से 69 सेंचुरी 2010 से 2019 के बीच लगाई हैं. उन्होंने अब तक कप्तान के रूप में कुल 166 इंटरनेशनल मैच खेले हैं लेकिन जिम्मेदारी के साथ उनकी बल्लेबाजी में अधिक निखार आया क्योंकि इन मैचों में उनका औसत 66.88 है. दशक के टॉप के क्रिकेटरों की लिस्ट में टॉप-10 में कोहली के बाद जेम्स एंडरसन, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी, स्टीव स्मिथ, हाशिम अमला, केन विलियमसन, एबी डिविलयर्स, कुमार संगकारा, डेविड वॉर्नर और डेल स्टेन को रखा गया है. अश्विन भारतीयों में दूसरे स्थान पर हैं. वो 2010 से लेकर 2019 तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने टेस्ट मैचों में 362 और सीमित ओवरों के मैचों में 202 विकेट लिए हैं. रोहित ने सलामी बल्लेबाज के रूप में तीनों फॉरमैट में खुद को साबित किया है.

ट्रेंडिंग न्यूज़