HomeNationalलेखिका अरुंधति रॉय का विवादित बयान - एनपीआर में रंगा बिल्ला, रेस...

लेखिका अरुंधति रॉय का विवादित बयान – एनपीआर में रंगा बिल्ला, रेस कोर्स जैसे गलत नाम पता लिखाएं

लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधती रॉय ने राष्ट्रीय जनगणना रजिस्टर (एनपीआर) पर बुधवार को विरोध जताया. रॉय ने कहा, एनपीआर के तहत सरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के लिए डाटा जुटा रही है.

प्रधानमंत्री एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर देश से झूठ बोल रहे हैं. रॉय ने देश के सभी लोगों से एनपीआर और एनआरसी का विरोध करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब आपसे एनपीआर के लिए डाटा पूछा जाए तो उन्हें गलत जानकारी दें.

दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने एनपीआर को एनआरसी का हिस्सा बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के जरिए देश के मुसलमानों को लक्ष्य बनाया जा रहा है. जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही कह चुके हैं कि एनपीआर और एनआरसी के बीच कोई संबंध नहीं है और उनके डाटाबेस का इस्तेमाल एक-दूसरे के लिए नहीं किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को अपडेट करने के लिए 3,941.35 करोड़ रुपये की मंजूरी भी दे दी है. देश के सामान्य निवासियों की व्यापक पहचान का डेटाबेस बनाना एनपीआर का मुख्य लक्ष्य है.

ट्रेंडिंग न्यूज़