HomeCrimeपड़ोस की महिला से अवैध संबंध रखना पड़ा महंगा, हत्या कर सड़क...

पड़ोस की महिला से अवैध संबंध रखना पड़ा महंगा, हत्या कर सड़क पे फेंकी लाश

जमुई जिले के चकाई थाना इलाके में अवैध संबंध के कारण एक शख्स की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक का शव चकाई थाना इलाके के जल खरिया गांव जाने वाली कच्ची सड़क से बरामद हुआ है. मृतक का नाम सुशील रजक बताया गया है जो कि एक राज मिस्त्री का काम करता था वो चकाई के पहाड़िया गांव का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि जल खरिया गांव की एक महिला से मृतक का अवैध संबंध था.

खाना खाकर घर में सोया था मृतक

मृतक राज मिस्त्री सोमवार की रात खाना खाकर अपने घर में सोया था लेकिन सुबह में उसका शव बगल के गांव में कच्ची सड़क से बरामद हुआ. शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं शव को कब्जे में लेने के बाद चेक आई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक के गले पर निशान हैं जिसके बाद यह आशंका जताई गई है कि उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गई है.

पड़ोस की महिला से था अवैध संबंध

जानकारी के अनुसार मृतक का गांव के बगल के एक महिला के साथ अवैध संबंध था. परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि उसी महिला के परिजन ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसका शव कच्ची सड़क के किनारे लाकर रख दिया गया. हत्या की जानकारी मिलने के बाद चकाई पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

राज मिस्त्री का काम करता था मृतक

मृतक की मां लालमणि देवी ने बताया कि उसके बेटे का एक महिला के साथ नाजायज संबंध था, जिसको लेकर घर में कई बार लड़ाई झगड़े हुए हैं. मृतक सुशील रजक राज मिस्त्री का काम करता था. महिला से अवैध संबंध होने के कारण ही उसे आशंका है कि महिला के घर वालों ने ही उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है. चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ट्रेंडिंग न्यूज़