जमशेदपुर : झारखंड में सभी 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. जमशेदपुर पूर्वी सीट पर मुख्यमंत्री रघुबर दास चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें यहां अपनी सरकार में मंत्री रहे सरयू राय से चुनौती मिल रही है. चुनाव आयोग से मिले ताजा रुझानों के मुताबिक रघुबर दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरयू राय से पीछे चल रहे हैं.
12:43PM– रघुबर दास अब सरयू राय से 771 वोटों से पीछे चल रहे हैं.