HomePoliticsजीत के बाद पहली बार सामने आए सोरेन, लालू-सोनिया को कहा धन्यवाद

जीत के बाद पहली बार सामने आए सोरेन, लालू-सोनिया को कहा धन्यवाद

झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने खुशी जताई है. हेमंत सोरेन ने सोमवार को जीत के बाद कहा कि झारखंड की जनता ने जो स्पष्ट जनादेश दिया है, इसके लिए जनता का आभारी हूं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की जनता ने जो स्पष्ट जनादेश दिया है, उसके लिए जनता का आभारी हूं. झारखंड के लोगों के लिए आज यह उत्साह का दिन है. साथ ही यह दिन मेरे लिए एक संकल्प लेने का है. यहां की लोगों का आकांक्षाओं को पूरा करने का आज का दिन है.

हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि यह जनादेश शीबू सोरेन के परिश्रम और त्याग का परिणाम है. आज उन उद्देश्यों को पूरा करने का वक्त आ गया है. जेएमएम के साथ कांग्रेस और आरजेडी के लोग साथ आए इसके लिए आभारी हूं.

उन्होंने लालू प्रसाद यादव, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का भी शुक्रिया अदा किया. झारखंड के भावी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, ‘मैं गठबंधन के लिए लालू यादव और सोनिया गांधी का धन्यवाद करता हूं.

शिबू सोरेन के परिश्रम का दिनः हेमंत

गठबंधन को मिल रही बड़ी जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेमंत सोरेन ने कहा कि आज लोगों की आकांक्षाओं को पूरे करने और संकल्प लेने का दिन है. ये जीत शिबू सोरेन के परिश्रम का दिन है. राजद-कांग्रेस ने हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ा, जिसके लिए मैं सभी का आभारी हूं.

हेमंत ने कहा, ‘आज से नया अध्याय शुरू होगा. मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं, किसी की उम्मीदें नहीं टूटेंगी. सभी का ध्यान रखा जाएगा. आज काफी बिजी शेड्यूल है और गठबंधन के साथी भी नहीं हैं. ऐसे में आगे की रणनीति पर हम आगे चर्चा करेंगे. कल तक बहुत सी चीजें स्पष्ट हो जाएंगी.’ हेमंत सोरेन ने मीडिया का भी आभार जताया.

ट्रेंडिंग न्यूज़