दोहा पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने छठे कतर इंटरनेशनल कप (Qatar International Cup) में महिला के 49 किग्रा. भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का खाता खोला. 25 वर्षीय चानू ने ओलिंपिक क्वालीफाइंग सिल्वर लेवल इवेंट में कुल 194 किग्रा. वजन उठाकर ये उपलब्धि हासिल की. इस प्रतियोगिता में मिले अंक 2020 में होने वाले टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) के लिहाज से अहम साबित होंगे. क्योंकि ओलिंपिक कट के लिए अंतिम रैंकिंग जारी होने के वक्त इन अंकों का भूमिका अहम होगी. पुरुषों के 67 किग्रा. भारवर्ग में भारत के जेरेमी लालरिनुंगा ने रजत पदक हासिल किया. उन्होंने स्नैच में 140 और क्लीन एंड जर्क में 166 किग्रा. समेत कुल 306 किग्रा. वजन उठाया.
व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दोहरा पाईं चानू
बेशक मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने इस इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर लिया हो, लेकिन ये प्रदर्शन उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी पीछे रहा. उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 201 किग्रा. है, जो उन्होंने इस साल थाईलैंड (Thailand) में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) में उठाया था. मीराबाई चानू साल 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुकीं हैं. चानू स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों कैटेगरी में केवल एक-एक क्लीन लिफ्ट दर्ज कर सकीं. उन्होंने स्नैच में दूसरे प्रयास में 83 किग्रा. वजन उठाया, जबकि तीसरे प्रयास में 87 किग्रा. वजन उठाने में नाकामयाब रहीं. वहीं, क्लीन एंड जर्क में चानू ने पहले प्रयास में 111 किग्रा. वजन उठाया, लेकिन बाद के प्रयासों में 115 और 116 किग्रा. वजन उठाने में असफल साबित हुईं. इस प्रतियोगिता में फ्रांस की एनेस मिचेल ने 172 किग्रा. के साथ रजत और मैनन लोरेंट्ज ने 165 किग्रा. वजन के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.
चानू ने इसी साल ताेड़ा था 200 किग्रा. का मार्क
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने इसी साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 200 किग्रा. का मार्क छुआ था. उन्होंने तीनों वर्गों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. चानू ने स्नैच में 87 किग्रा. वजन उठाया तो क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 114 किग्रा. वजन उठाने में सफलता हासिल कर ली. वहीं कुल वजन 201 किग्रा. रहा जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. थाईलैंड (Thailand) में हुई इस वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship) का स्वर्ण पदक चीन की जियांग हुइहुआ के नाम रहा था, जिन्होंने 212 किग्रा. वजन उठाया था.
टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic) के लिए क्वालीफाई करने के लिए किसी वेटलिफ्टर के लिए नवंबर 2018 से अप्रैल 2020 तक के बीच छह महीने की तीन अवधियों में प्रत्येक में कम से कम एक और कुल छह इवेंट में हिस्सा लेना अनिवार्य है. इसके अलावा प्रतिभागी को कम से कम एक गोल्ड और एक सिल्वर स्तर की स्पर्धा में हिस्सा लेना होगा.