HomeNationalपटना के डाकबंगला चौराहे पर तेजस्वी यादव गरज-गरज कर खूब...

पटना के डाकबंगला चौराहे पर तेजस्वी यादव गरज-गरज कर खूब बरसे

पटना. सीएए और एनआरसी के खिलाफ राजद द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के समर्थन में पार्टी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को सड़क पर उतरे. बिहार बंद के दौरान मानो तेजस्वी की पीछे-पीछे पूरा पटना उमड़ पड़ा. पटना की सड़क आरजेडी समर्थकों से पट गयी. तेजस्वी भी भीड़ को देखकर पूरे रौ में आ गए और डाकबंगला चौराहे पर तेजस्वी गरज-गरज कर खूब बरसे. तेजस्वी ने वहां मौजूद लोगों से नीतीश कुमार तौबा-तौबा कह कर खूब नारे लगवाएं.

डाक बंगला चौराहे पर तेजस्वी ने कहा कि देश में नफरत फैलान की कोशिश हो रही है. बीजेपी सीएए और एनआरसी लाकर देश को बांटने की कोशिश कर रही है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी बोला. तेजस्वी ने कहा कि अब तीर कमान से निकल गया है नीतीश कुमार का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. इन्होनें देश को धोखा दिया, गांधी को धोखा दिया, लोहिया-अंबेदकर और कर्पूरी -जेपी सब को धोखा दिया. नीतीश कुमार धर्मनिरपेक्षता का चोला ओढ़ कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सांप्रदायिक शक्तियों के आगे घुटना टेक दिया है. आप संविधान को खत्म करने वाली ताकतों की मदद करेंगे तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. ईंट से ईंट बजाएंगे.

तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता लालू यादव ने सांप्रदायिक शक्तियों के आगे हार नहीं मानी, जिसके चलते वह जेल में हैं. हम डरने वाले नहीं है। मैं आपसे वादा करता हूं कि ऐसी शक्तियों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. आपलोग लालू यादव को ताकत देते रहें। राजद सीएए के खिलाफ सबसे पहले सड़क पर आई. नागरिकता संसोधन विधेयक सदन में था तभी हमने इसके खिलाफ जेपी गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन किया. हम ऐसे किसी कानून को नहीं मानेंगे जो देश को बांटने की बात करता हो.

ट्रेंडिंग न्यूज़