HomeCrimeहैदराबाद रेप केस एनकाउंटर : तेलंगाना हाईकोर्ट ने एनकाउंटर की...

हैदराबाद रेप केस एनकाउंटर : तेलंगाना हाईकोर्ट ने एनकाउंटर की सच्चाई का पता लगाने के लिए चारों शवों का फिर से पोस्टमार्टम कराने के दिया आदेश

हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद में महिला वेटनरी डॉक्टर (Veterinary Doctor) से गैंगरेप (Hyderabad Gangrape) करने के सभी आरोपियों के एनकाउंटर का राज़ गहराता जा रहा है. तेलंगाना हाईकोर्ट ने इस एनकाउंटर की सच्चाई का पता लगाने के लिए चारों शवों का फिर से पोस्टमार्टम कराने के आदेश जारी कर दिए हैं. गौरतलब है कि हैदराबाद के गांधी अस्पताल के वरिष्ठ मेडिकल ऑफिसर ने चिंता जताई थी कि शवों को लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकेगा. अस्पताल प्रशासन ने अदालत से मांग की थी कि वह शवों के संबंध में कोई निर्देश दे.

अदालत ने इससे पहले मामले की सुनवाई करते हुए कहा था कि एनकाउंटर से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए दिल्ली की विशेषज्ञ टीम एक बार फिर शवों का पोस्टमार्टम कर सकती है. हालांकि उन्होंने कहा था कि इसके लिए अस्पताल के अधिकारियों से शवों की स्थिति के बारे में पूछा गया है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए एनकाउंटर में मारे से चारों आरोपियों के शवों को दोबारा पोस्टमार्टम करने के आदेश जारी कर दिए.

गौतरलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में चारों आरोपियों की एनकांउटर में की गई हत्या की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया है. इस आयोग में बॉम्बे हाई कोर्ट की रिटायर जज रेखा बलदोटा और सीबीआई के पूर्व निदेशक कार्तिकेयन शामिल हैं. जांच आयोग 6 महीने में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपेगी.

ऐसे हुआ था एनकाउंटर
ये घटना सुबह साढ़े तीन बजे की है. रिमांड के दौरान पुलिस चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई. पुलिस पूरे घटना को आरोपियों की नजर से समझना चाह रही थी. पुलिस ने बताया कि इसी दौरान इन चारों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस के सामने गोली चलाने के अलावा कोई चारा नहीं था. उन्होंने इन्हें पकड़ने के लिए गोलियां बरसा दी. देखते ही देखते चारों आरोपी वहीं ढेर हो गया. बाद में इन सबकी लाश को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया.

ट्रेंडिंग न्यूज़