नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन का दौर जारी है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण रही. कुछ जगह नए नागरिकता कानून को लेकर लोगों ने अपना विरोध जताया. पुलिस के समझाने के बाद भी शहर में कई जगह हंगामा हुआ और पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक 400 लोगों के अलावा करीब 3500 से 3600 लोगों के खिलाफ उपद्रव, सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़ व जानलेवा हमला किए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.
जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार
पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने मौके से 65 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं बाकी लोगों की तलाश जारी है. सुरक्षा और शांति को लेकर गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. स्थिति को नियंत्रण करने के उद्देश्य से गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पूरे दिन कई क्षेत्रों का दौरा किया. वहीं गाजियाबाद में इंटरनेट सुविधा भी बंद है.
पुलिस प्रशासन अलर्ट पर
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के केलाभट्टा, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसोंडा सहित लोनी और मुरादनगर की कुल चार जगहों पर लोग इकट्ठा हुए थे. इन जगहों पर पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गई थी. पुलिस की सूझबूझ और इलाके के कुछ सामाजिक लोगों की मदद से इस हंगामे को निपटाया गया था.
इस घटना को लेकर पुलिस पर पथराव और फायरिंग के 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 65 लोग मौके से गिरफ्तार कर लिए गए थे. 350- 400 ज्ञात लोगों के साथ ही 3500- 3600 अज्ञात लोगों के खिलाफ उपद्रव करने वाले और माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस वीडियो क्लिप, सीसीटीवी फुटेज, कैमरों के फुटेज और अखबारों के फोटो के आधार पर सभी की पहचान में जुटी है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.
हंगामे को भड़काने में बाहरी लोगों का हाथ
वहीं जिले के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि हंगामे वाली जगहों पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इन जगहों पर कुछ बाहरी लोग भी नजर आए थे. उन्होंने लोगों को कल जुमे की नमाज के बाद भड़काया, जिनमें कुछ पॉलिटिकल नेता भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल जिले में पूरी तरह शांति है. अगर कोई व्यक्ति ज्ञापन प्रशासन और पुलिस को देना चाहते हैं तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर जाकर उनका ज्ञापन लेंगे. गाजियाबाद डीएम अजयशंकर पांडेय के अनुसार कल के हंगामे के बाद शनिवार को भी गाजियाबाद प्रशासन ने पूरी सतर्कता बनाए हुए हैं.
गाजियाबाद शहर की सुरक्षा और सतर्कता के चलते 10 सुपरजोन, 18 जोन में रखा गया है. 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे फील्ड में तैनात हैं जो सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. चिन्हित किए गए उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं स्कूलों की छुट्टियों को भी रविवार को रिव्यू किया जाएगा कि उन्हें आगे जारी रखा जाए या नहीं.