नई दिल्ली. उन्नाव रेप केस (Unnao Rape Case) में दोषी ठहराए गए बीजेपी से निष्काषित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Sengar) को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उम्रकैद (Life Imprisonment) की सजा सुनाई है. कोर्ट का फैसला सुनते ही कुलदीप सेंगर कोर्टरूम में फफक कर रो पड़ा. इस दौरान कोर्ट में सेंगर की बहन भी वहां मौजूद थीं. कोर्टरूम में सेंगर बार-बार अपने कुर्ते से आंसू पोछता नजर आया.
बता दें कि दिल्ली (Delhi) की तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) ने शुक्रवार को अपने फैसले में दोषी सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने साथ ही पीड़ित परिवार को पच्चीस लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया है. सजा पर कोर्ट में बहस के दौरान सेंगर के वकील ने कहा कि उनकी (विधायक) दो बेटी हैं और पत्नी है, उनपर परिवार की जिम्मेदारी है. लेकिन कोर्ट ने सेंगर के वकील की सभी दलीलों को खारिज कर दिया.
पीड़िता को सुरक्षित आवास मुहैया कराए CBIकोर्ट ने मामले की जांच करने वाली सीबीआई को निर्देश दिया कि वो पीड़िता और उसके परिवार पर खतरे की समीक्षा करे और उन्हें समुचित सुरक्षा उपलब्ध करवाए. साथ ही सीबीआई को पीड़िता और उसके घरवालों को सुरक्षित आवास मुहैया कराने को भी कहा है.
376 और पॉक्सो के सेक्शन 6 के तहत दोषी
कोर्ट ने विधायक कुलदीप सेंगर को अपहरण और रेप का दोषी पाया. इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने बहस के दौरान कोर्ट से अधिकतम सजा की मांग की थी. 16 दिसंबर को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने सेंगर को धारा 376 और पॉक्सो के सेक्शन 6 के तहत दोषी ठहराया था. जबकि, 17 दिसंबर को सजा पर बहस की गई थी. इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि वह इस मामले में जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं देना चाहता, क्योंकि उन्नाव रेप कांड जघन्य साजिश, हत्या और दुर्घटनाओं से भरा हुआ है.