HomeSportsU17 फुटबॉल टूर्नामेंट: थाईलैंड को हराकर भारत फाइनल में, स्वीडन से होगा...

U17 फुटबॉल टूर्नामेंट: थाईलैंड को हराकर भारत फाइनल में, स्वीडन से होगा मुकाबला

नई दिल्ली. कृतिना देवी (Kritna Devi) के आखिरी क्षणों में किए गए गोल से भारत (India) ने मंगलवार को आखिरी राउंड रोबिन लीग मैच में थाईलैंड (Thailand) को 1-0 से हराकर तीन देशों के अंडर-17 महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी जहां उसका सामना गुरुवार को स्वीडन (Sweden) से होगा.

मैच का एकमात्र गोल कृतिना ने 90+1 मिनट में किया. उन्होंने तब विरोधी टीम की गोलकीपर पावरिसा होमीयामियेन की गलती का फायदा उठाया. थाईलैंड (Thailand) को उनकी यह गलती महंगी पड़ी क्योंकि मैच ड्रॉ होने पर उनकी टीम फाइनल में पहुंच जाती.

कृतिना के शॉट ने तोड़ी भारत की उम्मीद
कृतिना के लंबे शॉट का थाई गोलकीपर सही अनुमान नहीं लगा पायी और गेंद गोल के अंदर चली गयी. Uभारतीय कोच थामस डेनरबाइ ने कहा कि उनकी टीम जीत की हकदार थी. उन्होंने कहा, ‘आप इसे देख सकते है – डिफेंस, मिडफील्ड, आक्रमण हर विभाग में खिलाड़ी अच्छा कर रही है. हमारा लक्ष्य लंबे समय का है और हम उसमें ढलने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘नये कोच के साथ खिलाड़ियों को सामंजस्य बैठाने में थोड़ा समय लगता है. मुझे लगता है कि वे टीम की योजना को मैदान में उतरने के मामले में अच्छा कर रही हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़