HomeCrimeनवादा में दम घुटने से एक ही परिवार के दो लोगों की...

नवादा में दम घुटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर

Nawada : बिहार के नवादा जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां एक ही कमरे में सोये लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी. खबर के मुताबिक़, जिस कमरे में सभी सोए थे उसमें कोई वैंटिलेशन नहीं था जिसकी वजह से दम घुटने से यह स्थिति पैदा हुई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक़्त रूम में कोई कोई वेंटिलेशन नहीं थी, जिसके कारण सभी का दम घुट गया.

घटना चौकियाप्रखंड स्थित वैरिया टांड गांव की है. खबर के मुताबिक वैरिया टांड़ के महेंद्र यादव के यहां गुरुवार की देर रात खाना खाने के बाद ठंड को देखते हुए एक ही कमरे में 8 लोग सोने चले गए. शुक्रवार की सुबह दूसरे कमरे में सो रहे लोग जब जागे तो सभी को जगाने की कोशिश की तो देखा की सभी बेहोश पड़े हैं. सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया पर रास्ते में ही एक 4 साल के बच्चे और 65 साल की महिला की मौत हो गई. 6 लोगों को बेहोशी की हालत में फतेहपुर के एक निजी किलिनिक में भर्ती किया गया है .जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.  घटना स्थलपर जांच के लिए चिकित्सा पद्धककरी के नेतृत्व में घटना स्थल पर मेडिकल टीम भी पहुंची है.

वहीं घटना की सूचना मिलने पर रजौली विधायक प्रकाशवीर,जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती, बीडीओ अखिलेश्वर कुमार,सीओ ठुइया उरांव ,थाना अध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने स्थल पर पहुचकर परिजनों को संतावना दी है. इधर सिरदला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है

ट्रेंडिंग न्यूज़