झारखंड विधानसभा का आज पांचवां और अंतिम चरण है. सुबह सात बजे से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस चरण में 6 जिलों की 16 सीटों पर कुल 237 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो जाएगी. वहीं सोमवार, 23 दिसंबर को मतगणना होगी. उसी दिन राज्य की सत्ता का भविष्य तय हो जाएगा. इस चरण में राजमहल, बोरियो, लिट्टीपाड़ा, सारठ, पाकुड़, शिकारीपाड़ा, नाला, जामा, गोड्डा, जामताड़ा, बरहेट, दुमका, जरमुंडी, महगामा, महेशपुर और पोड़ैयाहाट सीट पर चुनाव कराए जा रहे हैं.
सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लोगों की लंबी कतारें दिखने को मिल रहा है. आज वोटर हेमंत सोरेन, मंत्री लुईस मरांडी, मंत्री राणा रंधीर समेत कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला करेंगे और सभी को भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. चुनाव आयोग ने सुरक्षा कारणों से 11 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया है. जबकि शेष पांच सीटों पर दोपहर तीन बजे तक ही वोट पड़ेंगे. मतदान के लिए निर्धारित समय तक बूथ में जो मतदाता मौजूद रहेंगे, उनको मतदान की अनुमति होगी.