HomeEntertainmentForbes India 2019: तापसी पन्नू से पिछड़ी कंगना रनौत, रंगोली को लोगों...

Forbes India 2019: तापसी पन्नू से पिछड़ी कंगना रनौत, रंगोली को लोगों ने किया ट्रोल

मुंबई. कगंना रनौत (Kangana Ranaut) तो सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं लेकिन उनकी बड़ी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel Twitter) ने खुद को उनका मैनेजर घोषित करते हुए कंगना की तरफ से मोर्चा संभाला हुआ है. वो सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी बॉलीवुड स्टार की क्लास लगाती नजर आ जाती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को सस्ती कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बताया था. इस पर तापसी ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया था. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है‌ कि फोर्ब्स इंडिया 2019 की सूची में कमाई और प्रभावशाली लोगों की सूची में कंगना, तापसी से पिछड़ गई हैं. इस पर रंगोली ने फोर्ब्स पर ही निशाना साधना शुरू कर दिया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

दरअसल, बीते दिन फोर्ब्स ने सोशल मीडिया पर इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कंगना रनौत को 70वां स्थान पर जगह मिली थी. रंगोली इसी बात से नाराज हो गईं. उन्होंने ट्विटर फोर्ब्स को लेकर जमकर निशाना साधा. यहां तक कि उन्होंने फोर्ब्स से कमाई को लेकर जारी किए गए आंकड़ों के सबूत मांगने शुरू कर दिए. साथ ही उन्होंने स्टार्स के टैक्स को लेकर सवाल उठाए.

रंगोली ने लिखा- ‘हमें ये भी बताओ कि किसने कितना टैक्स भरा है? कंगना खुद भी नहीं जानतीं कि वो एक साल में कितना कमाती हैं. ये तो सिर्फ उनके एकाउंट डिपार्टमेंट और मुझे पता है. हम उन्हें डीटेल्स देते हैं और ये सारी जानकारी गोपनीय है’. उन्होंने लिखा- ‘अभी तक फाइनेशियल ईयर भी क्लोज नहीं हुआ और ये लुक्का जर्नो ऐसे दिखाते हैं जैसे पूरी इंडस्ट्री के एकाउंट तक इनकी पहुंच है’.

हालांकि इस बयान को लेकर रंगोली को लोगों ने घेर लिया. लोगों ने कहा कि फोर्ब्स ने सालों की मेहनत के बाद ये मकाम हासिल किया है. फोर्ब्स की विश्वनीयता को लेकर इस तरह से सवाल नहीं खड़ा किया जा सकता.

हालांकि रंगोली चंदेल ने ये भी कहा कि ‘फोर्ब्स इंडिया अगर आप अपने सोर्स के बारे में बता देंगे तो मैं सबके सामने आपसे माफी मांग लूंगी’. बता दें कि फोर्ब्स के मुताबिक कंगना ने इस साल 17.5 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स की फोर्ब्स लिस्ट में अभिनेता अक्षय कुमार दूसरे स्थान पर और सलमान खान तीसरे स्थान पर हैं. जबकि क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली शीर्ष पर हैं. वहीं टॉप 10 में सिर्फ दो महिलाएं आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़