HomePoliticsसीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान- बिहार में नहीं लागू होगा NRC

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान- बिहार में नहीं लागू होगा NRC

पटना. नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (NRC) बिहार में लागू नहीं की जाएगी.

कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे नीतीश

दरअसल नीतीश कुमार पटना के बापू सभागार में इंडियन रोड कांग्रेस के चार दिवसीय सेमिनार का उदघाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देश भर से आये अभियंताओं को कई तरह के सुझाव दिए. जब नीतीश कुमार कार्यक्रम समाप्त कर लौट रहे थे, तब पत्रकारों ने उनसे एनआरसी के विषय में सवाल किया. इस पर उन्होंने चलते-चलते कहा कि- काहे का एनआरसी, क्यों लागू होगा एनआरसी ? यह कहते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गए.

गुरुवार को नीतीश ने तोड़ी थी चुप्पी बता दें कि इससे पहले देश भर में नागरिकता (संशोधित) कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी थी. उन्होंने कहा था कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड और एनडीए की सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

अल्पसंख्यकों की ली थी गारंटी

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैं गारंटी लेता हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कुछ गलत या उनको उपेक्षित नहीं किया जा सकता जब तक हम शासन में हैं. नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों के बीच भ्रम फैला रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों को उकसाकर अपनी नीयत में कभी सफल नहीं हो पाएंगी.

ट्रेंडिंग न्यूज़